पैसा हारने पर डिप्रेशन में उठाया ऐसा कदम
देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव के रहने वाला नीतिश शर्मा जो कक्षा 9वीं का छात्र था। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत पड़ गई थी और वो गेम के जरिए बाजी लगाकर पैसा कमाने लगा था और बाजी लगाने के दौरान वो गेम में एक मोटी रकम हार गया जिसके बाद से वो सदमें में रहने लगा। छात्र ने अपनी जान दे दी।जिले के पोखरभिंडा गांव निवासी नितिन शर्मा पुत्र अंगद शर्मा घटना के दिन घर पर था, जबकि उसकी दादी और मां किसी काम से बाजार गईं थीं। परिजनों के अनुसार बाजार से वापस घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद था और जब उन्होंने बाहर से आवाज लगाई तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। अंदर से जवाब नहीं मिलने पर लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में गए तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृत छात्र के पिता अंगद शर्मा विदेश में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी, पुत्र निखिल, नितिन के साथ गांव रहती हैं।