दो बोरी गेहूं चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम अठरुइया निवासी सतीश चंद्र पुत्र मंगेलाल ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया दिनांक 6 जून की रात्रि में पड़ोस का ही विपिन कुमार पुत्र राम नरायण ने मेरे घर से गेहूं की दो बोरी चुरा ली थीं। पीडि़त जब सुबह उठा, तो देखा मेरे घर से दो बोरी गेहूं चोरी हो गए। गेहूं की बोरी फटी होने के कारण गेहूं रास्ते भर फैलते गए, तो पीडि़त उसी आधार पर पीछे-पीछे चला गया और देखा कि विपिन कुमार के घर में गेहूं फैला हुआ था। उसी आधार पर घर के अंदर तक चला गया। वहां पर देखा मेरा चोरी गया गेहूं दो बोरी रखा है। पीडि़त ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर विपिन कुमार को पकडक़र थाना पुलिस को सौंप दिया।

विकलांग महिला को परेशान कर रहा मनचला युवक

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज कस्बा के अंतर्गत मदर इंडिया वाली गली में रहने वाली विकलांग महिला ममता देवी पुराना गनीपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। महिला के पति अरविंद कुमार की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें एक लडक़ी एवं एक लडक़ा है। महिला ने बताया कि उसे विशाल कुमार उर्फ पिंटू पुत्र रामवीर सिंह निवासी बवना तिराहा कई सालों से परेशान कर रहा है। वह कई बार जेल भी जा चुका है। जिससे महिला बहुत परेशान है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

सरकारी हैंडपंप पर दबंगों का कब्जा, किया मकान के अंदर

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम नगला छेदा निवासी चंद्रपाल पुत्र कामता प्रसाद ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि सरकारी हैंडपंप सडक़ के किनारे लगा हुआ था। जिसके चारों ओर तमाम लोग रहते हैं। जिसमें गांव के नितिन कुमार, अतुल कुमार पुत्र रामनिवास एवं ब्रजकिशोर पुत्र राम रतन ने सरकारी हैंडपंप को अपने मकान के घेरे में ले लिया है। जिससे मोहल्लेवासियों को पानी की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने थाना पुलिस से सरकारी हैंड पंप को बाहर करवाये जाने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *