लाख प्रयास के बाद भी नहीं रुक रहा कच्ची शराब का कारोबार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी गिहार बस्ती लकूला में कच्ची शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। शाम होते ही पियक्कड़ों को यहां बहुतायत में देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार गिहार बस्ती लकूला कच्ची शराब बनाने के लिए जनपद में जानी जाती है। यहां पर लोग कैमिकलयुक्त शराब बनाकर मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। इस कैमिकलयुक्त शराब पीने से अभी न जाने कितने लोग काल के गाल में समा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी यह कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस गाहे बगाहे यहां पर छापा मारती रहती है और एक दो लोगों को पकड़ भी लेती हैं, लेकिन वह कुछ दिन छूटकर पुन: उपरोक्त धंधे में लिप्त हो जाते हैं। यहां बताना यह भी जरुरी है कि जो लोग झोपडिय़ों में अपनी गुजर बसर करते थे, आज इसी कारोबार के चलते उन्होंने पक्के मकान बना लिये हैं। लोगों का कहना है कि इस शराब को नशीला बनाने के लिए यूरिया तथा अन्य कैमिकल मिलाये जाते हैं। जो शरीर के अंग जैसे लीवर, किडनी आदि खराब कर देते हैं। जिससे मनुष्य की कुछ समय बात मौत हो जाती है। यहां के आसपास रहने वाले लोगों ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *