अब संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता-रामदास सागर
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक गेट के पास वर्ष 1988 से लगी डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर भाजपा सरकार की निगाह टेढ़ी है। सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर मूर्ति की चाहरदीवारी रातोंरात तोडक़र मूर्ति के पिलर तक सडक़ बना दी गई है। अम्बेडकर मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष डा0 रामदास सागर लगभग एक वर्ष पहले जब से सडक़ चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था और जानकारी में आया था कि मूर्ति स्थल का कुछ भाग सडक़ चौड़ीकरण की जद में आ रहा है, तभी से वह प्रतिमा को यहां से हटाकर मोहम्मदाबाद कस्बा चौराहे या ब्लाक गेट के बाहर उत्तर तरफ स्पेशल कम्पोनेन्ट की लगभग 6-7 फीट खाली पड़ी जमीन पर लगाने की लगातार मांग शासन-प्रशासन से कर रहे है। इसके बाबजूद भी प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता के तहत कानों में जूं नहीं रेंग रही है । परिणामत: आज प्रतिमा की बाउन्ड्रीबाल तोडक़र अम्बेडकर मूर्ति के पिलर तक सडक़ बिछा दी गई है। अम्बेडकर मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष रामदास सागर ने कहा है कि शासन प्रशासन नहीं चाहता है कि बाबा साहब की प्रतिमा अन्यत्र सम्मान जनक स्थिति में लगाई जाये। शासन और प्रशासन को अनेकों मेरे भेजे गये मांगपत्रों पर कस्बा लेखपाल 29.8.2024 जांच हेतु आये। उन्हें भी मंैने लिखित ब्लाक गेट के बाहर उत्तर तरफ खाली पड़ी जमीन में लगाने का अनुरोध किया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब तक तोडफ़ोड़ करके सडक़ बना दी गई है। रामदास सागर ने चेतावनी दी है कि अब संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। सरकार ने अपनी संकीर्ण दलित विरोधी मानसिकता न बदली, तो बाबा साहब के सम्मान में हमें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध के कदम उठाने पड़ेगे।