नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बहन के साथ मारपीट की सूचना पर आए साले, ससुर को दामाद ने परिजनों के साथ पिटाई कर दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के गांव ककरैया निवासी श्याम बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन निर्मला देवी जिसकी शादी 3 वर्ष पूर्व उसने थाना नवाबगंज के गांव दनियापुर निवासी राजेश के साथ की थी। राजेश तीन दिनों से उसकी बहन निर्मला के साथ मारपीट कर रहा था। जिसकी जानकारी उसकी बहन ने मोबाइल पर अपने भाई श्याम बाबू को दी। श्याम बाबू आज अपने पिता रघुनाथ और भाई अनिल के साथ थाना नवाबगंज के गांव दनियापुर पहुंचा। जहां उसके बहनोई राजेश ने अपने अन्य भाइयों के साथ मिलकर श्याम बाबू, उसके पिता और उसके भाई को जमकर मारापीटा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का पुलिस में चिकित्साकीय परीक्षण कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।