इलाज का खर्चा न देने पर पीडि़त ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी होशियार सिंह पुत्र रामशरण ने गांव के ही राजीव पुत्र ओंकार के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा आरोपी के ट्रैक्टर के पटेले से उसके 5 वर्षीय पुत्र के सर में चोट लग गई थी। घटना के समय आरोपी द्वारा इलाज और खर्चा देने का वायदा किया गया था। पीडि़त के अनुसार 2 महीने गुजरने के बाद बच्चे की हालत सुधरने की बजाए और भी गंभीर हो गई। अब बेटे की आंख की रोशनी भी गड़बड़ा गई और आंख से दिखना भी कम हो गया। पीडि़त के अनुसार उसने फर्रुखाबाद में कई चिकित्सकों को दिखाया मगर चिकित्सकों किसी बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दी। पीडि़त के अनुसार 2 महीने बाद जब आरोपी से वायदे के मुताबिक इलाज के लिए पैसों की मांग की गई, तो आरोपी पैसे देने से मुकर गया। पीडि़त का आरोप है कि उसके पुत्र के भविष्य का सवाल है। ऐसे में उसके पुत्र की आंख पूरी तरह खराब हो जायेगी। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

नशीला पदार्थ खिलाकर साझीदार लाखों की नकदी व बाइक लेकर चंपत

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। साझीदार पीडि़त को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की नकदी व बाइक लेकर फरार हो गये। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला सैदवाड़ा निवासी आमिर पुत्र मुख्तियार ने शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि मेरे साथ आनंद पुत्र नामालूम, मनोज पुत्र नामालूम निवासी सिद्धार्थनगर मेरे साथ तरबूज का कारोबार करते हैं। पीडि़त के अनुसार लगभग एक महीने पूर्व कस्बा शमशाबाद के मोहल्ला गढ़ी निवासी तफसीर के मकान में किराए पर रह रहे आरोपियों ने मेरे तरबूज के रुपए 20000 अपने ऊपर करके कहा हम तुम एक साथ व्यापार करेंगे। पीडि़त के अनुसार उसने सभी आरोपियों पर विश्वास कर लिया। 7 जून सुबह 9.00 बजे अपने हिस्से की बिक्री के 1,61,600/- रुपये आढ़ती मालिक कायम मियां कायमगंज से लेकर उक्त दोनों आरोपियों के सामने साथ लेकर आये थे। बीते दिवस की रात्रि हम तीनों लोग सो रहे थे। रविवार सुबह 8.00 बजे जब सोकर उठे, तो मुझे नशा जैसा लगा। फिर चक्कर आने लगे। मौके से दोनों आरोपी गायब थे। शक होने पर रुपए तलाशे, न तो रुपये मिले और न ही मेरी बाइक हांडा शाइन यूपी76ए5842 भी नहीं थी। खोजबीन करने पर पता न चलने पर दोनों आरोपियों को फोन किया, लेकिन दोनों के फोन बंद जा रहे थे। पीडि़त ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *