पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरों ने बंद मकान का ताला तोडक़र हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात पार कर दिये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी फिरोज खाँ पुत्र लईक खाँ के बंद मकान को उस वक्त अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया जब वह एक रिश्तेदारी में आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने परिवार सहित गए हुए थे। मकान में ताला पड़ा हुआ था। घटना के संबंध में बताया गया है लईक खाँ की रिश्तेदारी दंूदेमई में है। जहां वैवाहिक कार्यक्रम था। जिसमें वह परिवार सहित गये हुए थे। पीडि़त के अनुसार दो दिन पूर्व पत्नी, बच्चे वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने चले गये थे। मंगलवार को मकान में ताला डालकर वह भी चले गए। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने रात्रि के किसी पहर मुख्य गेट का ताला तोडक़र अंदर दाखिल हो गये। कमरों के अंदर बक्से, अलमारी तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी उस वक्त की हुई जब मुहल्ले के लोग मकान के सामने से गुजर रहे थे। जब मुख्य गेट खुला देखा तो लोगों को शंका हुई, तो इसकी सूचना गृहस्वामी को फोन पर दी। जिसके बाद पीडि़त मौके पर पहुंचा। गृहस्वामी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीडि़त के अनुसार गाड़ी की खरीद के लिए 75 हजार रूपये की नगदी घर में रखी थी। इसके अलावा सोने चांदी के आभूषणों में कानों की सोने की वाली, कुंडल, सोने की झुमकी, सोने की अंगूठी, मोबाइल चार्ज तथा अन्य सामान चुरा ले गए। पीडि़त ने बताया इस घटना में उन्हें लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है।
विद्यालय का ताला तोडक़र पंखे व मिड-डे-मील का सामान चोरी
कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव ललई संविलियन परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्रुव सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के रसोई घर सहित अन्य कमरों के ताले तोडक़र उसमें रखे दो गैस सिलेन्डर, तेल मसाला सहित इनवर्टर, बैट्रा तथा विद्यालय में बनाये गए बूथ संख्या 103, 104 में लगे दो-दो पखे चोर चुरा ले गये। घटना की सूचना प्रधानाचार्य ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जॉच पड़ताल की।