कंपिल, समृद्धि न्यूज। पिछले कई दिनों से हो रहे अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से मिट्टी भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर सीज कर दिए। लेखपाल की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर पलनापुर स्थित गौशाला के खेतों से कुछ लोग कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह थाना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर दारोगा शिव बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ खनन क्षेत्र में छापेमारी की तो मौके से मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली और उसे थाने ले आए। इस दौरान अवैध खनन करने वाले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हल्का लेखपाल योगेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर नापखोज की। पुलिस ने खनन निरीक्षक को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे खनन निरीक्षक ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। हल्का लेखपाल की तहरीर पर कंपिल निवासी राजकुमार व जनपद शाहजहांपुर थाना कलान के गांव भैंसार निवासी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।