कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, कार्यवाही की लटकी तलवार

नवाबगंज/मेरापुर, समृद्धि न्यूज। कानूनगो का रिश्वत लेते एक और वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया। पीडि़त ने शपथपत्र के साथ कानूनगो की शिकायत भी की। इससे तहसीलदार ने कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तहसील सदर में तैनात कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ, तो राजस्व विभाग में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि कानूनगो शमसाबाद क्षेत्र के गांव बीसलपुर बांगर में ग्रामीण से खुलेआम रिश्वत ले रहा है। वायरल वीडियो में भी रुपये का लेनदेन होते दिखाई दे रहा है। पीडि़त ने शपथपत्र के साथ कानूनगो के खिलाफ तहसीलदार से शिकायत भी की। इससे पहले दो कानूनगो रिश्वतखोरी में निलंबित हो चुके हैं। इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया कि गांव बीसलपुर बांगर निवासी व्यक्ति ने कानूनगो सोरन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इससे पहले भी शिकायतें आने पर उन्हें शमसाबाद से खिमसेपुर स्थानांतरित किया जा चुका है। वह कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज रही हैं। एसडीएम सदर गजराज सिंह ने बताया कि कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *