अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर महिला को मारपीट कर घर से निकाला

पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया देवधरापुर निवासी अंजली शर्मा पत्नी दीपू शर्मा पुत्री बृजेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया प्रार्थिनी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ दिनांक 22.06.2019 को दीपू शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ मुनीम निवासी न्यू रेवाड़ी कुशवाहा नगर एटा जनपद एटा के साथ संपन्न हुई थी। शादी में मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा 7 लाख रुपए खर्च किए थे। फिर भी शादी में दिए गए दान दहेज से पति दीपू शर्मा, सास देवकी शर्मा, ननद प्रीति शर्मा, ससुर सत्य प्रकाश शर्मा संतुष्ट नहीं थे एवं अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल एवं 50000 रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। पीडि़ता द्वारा मना करने पर उक्त सभी लोग उसे मारने पीटने लगे और मानसिक रुप से प्रताडि़त करने लगे। अक्टूबर 2022 में उक्त सभी लोग नाबालिग पुत्री वैष्णवी के साथ मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था तथा समस्त स्त्री धन छीन लिया। जिस पर पीडि़ता ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। न्यायालय से नोटिस जाने पर सभी ससुरालीजन 30.01.2023 को उसे बुला ले गये। कुछ दिन सही रहने के बाद उपरोक्त ससुरालीजन पुन: उसे मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। दिनांक 7.12.2023 को उपरोक्त ससुरालीजनों ने पुन: मारपीट की और प्रार्थिनी से दोनों नाबालिग बच्चों को छीन लिया और धमकी दी कि साली बगैर 50 हजार रुपये और मोटर साइकिल लिये इस घर में आयी, तो जान से मार देंगे। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *