Headlines

शराब पीकर गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला को पीटा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शराब पीकर गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने पति के साथ जाकर पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता पिंकी पत्नी राकेश निवासी ग्राम महरूपुर सहजू कोतवाली फतेहगढ़ की रहने वाली हैं। पीडि़ता के घर के पड़ोस में रहने वाले जयसिंह, रामलखन पुत्रगण प्रभुदयाल व संतराम पुत्र रामभरोसे शराब पीकर आए दिन पीडि़ता व उसके परिजनों को गाली-गलौज करते रहे। 22 जुलाई 2024 को 11.00 बजे दिन में सरिता पत्नी जय सिंह, शिल्पी पत्नी रामलखन व नेमा देवी पत्नी संतराम निवासी ग्राम महरुपुर सहजू कोतवाली फतेहगढ़ पीडि़ता के घर के बाहर आकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो सरिता पत्नी जयसिंह, शिल्पी पत्नी रामलखन व नेमा देवी पत्नी संतराम निवासी घर के अंदर घुस आए और पीडि़ता को गाली-गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे। बाद में घर से घसीटते हुए बाहर ले आए। जिसका वीडियो पीडि़ता के पास है। मारपीट के दौरान पीडि़ता के कान के कुंडल, सरिता पत्नी जयसिंह, शिल्पी पत्नी रामलखन व नेमा देवी पत्नी संतराम ने निकाल लिए है। मारपीट के दौरान पीडि़ता के काफी चोंटें आई हैं। पीडि़ता घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़ता बहुत भयभीत है। उसके व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहां है कि कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर संजोग के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *