नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जनपद शाहजहांपुर के नहर कॉलोनी रोड पुवाया निवासी श्रीदेवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने पुत्र लाल राजपूत की रेलवे में नौकरी लगवाने हेतु थाना क्षेत्र के उम्मरपुर निवासी अपने रिश्तेदार को 9,50,000/- आज से 2 साल पहले दिए थे। उनके पुत्र की नौकरी न लगने पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। जिस पर उनके रिश्तेदार पैसे देने से मना कर रहा है। श्रीदेवी राजपूत ने बताया लगभग 5,60,000/- रुपया उन्होंने उम्मरपुर निवासी अपने रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किया था। फिलहाल पुलिस ने महिला की बैंक डिटेल और अन्य जानकारी लेकर युवक के यहां दविश दी। पीडि़त महिला अभी भी थाने में मौजूद है। आरोपी युवक पुलिस को अभी नहीं मिला है। हलका प्रभारी संतोष सिंह ने बताया तहरीर मिली है। महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।