युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

परिजनों ने गांव की महिला समेत तीन लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। युवक ने नीम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं मृतक की बहन ने गांव के दो नामजद युवक तथा एक महिला पर घर से ले जाकर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर निवासी सुरेशचंद्र राजपूत का 25 वर्ष पुत्र सचिन कुमार जो अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी के कार्य में मदद करता था। आज गांव के रामनाथ के खेत के पास लगे नीम के पेड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सचिन को फांसी पर लटका देखा चाचा राजेश कुमार ने अपने भाई सुरेशचंद्र राजपूत को खबर की। तब तक मृतक का भाई संदीप कुमार, मृतक की मां कुंती देवी और बहन प्रीति, शबनम, दीक्षा घटनास्थल पर पहुंचकर भाई के शव के साथ लिपटकर चीख पुकार करने लगीं। मृतक की बहन दीक्षा ने बताया आज सुबह 8.00 बजे उसके गांव के दो नामजद लोग और उनकी पत्नी उसके घर जाकर उसकी मौजूदगी में उसके भाई सचिन के साथ मारपीट करने लगे और उसके भाई को तीनों लोग अपने साथ पकडक़र खेतों की तरफ ले गए जहां। उसके भाई की फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतक के पिता सुरेशचंद्र थाने पहुंचे और पुलिस ने फौती तहरीर लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लिए। मृतक दो भाई था और तीन बहिन। मृतक की मां कुंती देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ घटनास्थल गांव से खेत की दूरी लगभग 1 किलोमीटर थी। वहां भी थाना अध्यक्ष अमोद कुमार, हलका इंचार्ज इंद्रजीत सिंह तथा फोरेंसिक टीम ने ग्राम डबऊआ जाने वाले मार्ग के सामने रामनाथ के खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाने की बात दर्शायी गई थी। वहां टीम ने जाकर मौके से मृतक की चप्पल तथा एक गुलाबी कलर का दुपट्टा बरामद किया। जिसको साक्ष्य संकलन हेतु थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *