ससुरालीजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गृह कलह के चलते युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। वहीं ससुरालीजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव फतनपुर निवासी आशुतोष मिश्रा उर्फ राजा बाबू पुत्र मुकेश चंद्र मिश्रा (25) का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह अपने परिवार के साथ बीती रात छत पर सोए हुए थे। परिजनों के सो जाने पर आशुतोष मिश्रा उर्फ राजा रात में किसी समय नीचे उतर आये और कमरे में कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब सुबह परिजन जागे और नीचे उतरे। जब पत्नी रागिनी उर्फ बबली ने कमरे का दरवाजा खोला, तो पति को फांसी पर झूलता देख उनकी चीख निकल गयी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये शव को नीचे उतारा और बरामदे में रखा। उसके बाद डायल ११२ को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल ११२ ने घटना की सूचना थाना अध्यक्ष अमोद कुमार को दी। जिस पर दरोगा हेमंत कुमार तथा हेड कांस्टेबिल बबलू मौके पर पहुंचे, तभी मृतक के ससुरालीजन भी आ गए और उन्होंने सीधे हत्या का आरोप लगाया। जिससे माहौल गर्म हो गया। मामले की स्थिति को भांपकर घटना की सूचना थानाध्यक्ष आमोद कुमार को दी गयी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अमोद कुमार, कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम, दरोगा नरेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल में परिजन जिस कमरे में मृतक ने फांसी लगायी उस कमरे के दरवाजे बंद कर ताला लगाकर फरार हो गये। पुलिस ने किसी तरह कमरे को खुलवाया, तो मौके से न तो कोई रस्सी या कपड़ा बरामद हुआ और न ही कोई साक्ष्य मिला। जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखायी, तो परिजनों ने एक साड़ी का कपड़ा दिया और बताया कि इसी से फांसी लगाई थी, लेकिन मृतक का साला धर्मेंद्र पाठक निवासी थाना जसरथपुर जनपद एटा लगातार हत्या करने का आरोप उसके भाइयों पर लगा रहा था। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक से छोटा आशीष 23 वर्ष तथा अभय 19 वर्ष हैं। मां विमला देवी तथा पत्नी रागनी उर्फ बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के साले धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व की थी, लेकिन बहन रागिनी के कोई भी संतान नहीं हुई थी। वहीं मृतक की पत्नी रागिनी उर्फ बबली भी रोते हुए कह रही थी कि मृतक पति काफी दिनों से बीमार चल रहा था और वह दवा के लिए पैसे मांगते थे। बीते दिन भी दवा के लिए पैसे मांगे थे, तभी दोनों भाइयों ने मिलकर मारपीट की थी। शायद इसी कारण मृतक ने मौत को गले लगा लिया। वहीं पूर्व प्रधान मनोज यादव भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।