एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 11 जून से 20 जून तक चलने वाला 10 दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 34 आरआरसी फतेहगढ़ में शुरू हो गया है। जिसके सम्पूर्ण दायित्व का निर्वाह्न बटालियन के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह को सौंपा गया है। कैंप 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा कैंप कमांडेंट तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट 9 यूपी बटालियन हाथरस के कमांडिंग ऑफिसर सुरेंद्र होरा रहेंगे। कैम्प में सम्मिलित होने वाले एनसीसी कैडेट्स का रजिस्ट्रेशन बटालियन के प्रधान लिपिक सुनील कुमार तथा गिरीश चंद्र ने बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कर किया। कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया। इस कैंप में सीपीवीएन कायमगंज एबीआरआईसी मोहम्मदाबाद, एसपीएसआईसी राजेंद्रनगर, एचएलबीएन इण्टर कॉलेज छिबरामऊ, आरपी आईएसी कमालगंज, एसएनएम इंटर कॉलेज कायमगंज, केंद्रीय विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज, एमआईसी फतेहगढ़, जेडीजेआईसी छिबरामऊ के एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित होंगे। साथ ही लखनऊ, वाराणसी, वाराणसी बी, अलीगढ़, आगरा, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज 10 गु्रप्स के कुल 395 एनसीसी कैडेट सम्मिलित होंगे। कैंप को प्रशिक्षण देने के लिए पांच एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स को नियुक्त किया गया है, जो लगातार 10 दिन इन सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, सोशल सर्विस, टेंट पिचिंग, विभिन्न विषयों पर ब्याख्यान तथा डेमो देकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में कैप्टन संदीप माधव को कैंप एडजुटेंट तथा लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही फस्र्ट अफसर सतीश चंद्र, थर्ड अफसर अचल पाल तथा अमित दयाल, सूबेदार सुरेश सिंह, सूबेदार भीम सिंह, सूबेदार राजवीर, बीएचएम जयराम आदि सैन्य अफसर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *