छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कस्बे के जेएसएम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को जागरूक करते हुए आह्वान किया गया कि आगामी 13 मई को सभी मतदाता अपने आसपास रहने वाले बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों को मतदान करने के लिए साथ में अवश्य लेकर जाएं।
कस्बा के रामलीला मैदान के निकट स्थित जेएसएम पब्लिक के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपना अमूल्य वोट का उपयोग निर्भीकता के साथ मतदान कर शत-प्रतिशत मतदान करने में योगदान देने की अपील की। सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है हमने यही ठाना है जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। मतदान के प्रति सबको जागरूक करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि आने वाली 13 मई को सभी को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक विज्ञान शिक्षक सौरभ सिंह वर्मा ने छात्र छात्राओं को बताया कि हम सभी को यह पता होना चाहिए कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है जो देश के हर वयस्क नागरिक को प्राप्त है। मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत-प्रतिशत मतदान करें। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रविशरन ने विद्यार्थियों को बताया कि मतदान करना सभी का कर्तव्य है। मतदान से हम एक सशक्त सरकार चुन सकते हैं इसलिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। हमें मजबूती के साथ इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य (अकादमी) अंजली श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य (प्रशासन) बृजेंद्र सिंह, साबिर हुसैन सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *