व्यापारियों से दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा व बल्ब लगाने के दिये निर्देश
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। वहीं अराजकतत्वों को कड़ा संदेश भी दिया।
जानकारी के अनुसार सर्दियों में अधिकांश चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए नवागंतुक थाना अध्यक्ष कलीम खान ने पुलिस बल के साथ कस्बा में पैदल मार्च कर सर्राफा व्यापारियों से लेकर सभी दुकानदारों से एक-एक कर मुलाकात कर व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा तथा एक बल्ब लगाने को कहा। इसके साथ व्यापारियों से कहा कि यदि कोई अराजकतत्व एवं संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो शीघ्र पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर समय आपकी सेवा में तत्पर है। इसके साथ ही चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर एवं वाहन चालकों से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं शराब के नशे में गाड़ी न चलाने की सीख देने के साथ हिदायत देकर छोड़ा। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यापारी अतिक्रमण न करें, क्योंकि अतिक्रमण करने से कस्बे में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।