सीएचसी में कैंप लगाकर लू के प्रति किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉक्टर सरवर इकबाल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हीट स्ट्रोक लू से बचाव के तरीके बताये गये। इस मौके पर सभी को ओआरएस का घोल पिलाया गया।
शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ अस्पताल आने वाले मरीजों ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सरवर इकबाल ने बताया भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा। हर तरफ भीषण गर्मी का नजारा देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों को लू तथा संक्रामक बीमारियों बचना चाहिए। उन्होंने लू से बचने के लिए बताया कि घर से निकलने से पूर्व पर्याप्त खाना खाएं और पर्याप्त पानी पिए। कड़ी धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें। सर पर गमछा बांधें तथा ढीले ढाले कपड़े पहनें। सर को गर्मी से बचाने का प्रयास करें। ज्यादातर वक्त घर पर ही बितायें। आवश्यक होने पर ही सुरक्षा के साथ बाहर निकलें। उन्होंने कहा आवश्यक कार्य हों उन्हें सुबह या शाम को निपटा लें। लू के शिकार रोगी को ओआरएस का घोल पिलाते रहे। इसके अलावा लोग लस्सी, शर्बत, शीतल जल, पेय पदार्थों का प्रयोग कर सकते है। लू के शिकार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर संपर्क करें। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती। बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है। खुद जाने और दूसरों को बताएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सरबर इकबाल, डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी, विजय यादव, राजन राव, लैब टेक्नीशियन अखिलेश, विजय यादव, अखिलेश पांडे, लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र सिंह, अर्पित एक्सरे टेक्निशियन आदि स्वास्थय कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *