शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में जुकाम, खासी, मलेरिया शुगर के मरीजों ने पहुंचकर अपना परीक्षण कराया और दवायें प्राप्त कीं।
जानकारी के अनुसार रविवार को उप समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य मेले का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में जुकान, खांसी, शुगर, मलेरिया, डायरिया के मरीज पहुंचे। मरीजों को डॉक्टर कल्पना कटियार, वीरेंद्र सिंह राजपूत फार्मासिस्ट, अलका लैब टेक्नीशियन, एएनएम सुमन, पूजा, वार्ड वाय राजेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवायें मुहैया करायीं। साथ ही उनके हिदायत दी गयी कि वह भीषण गर्मी में धूप से बचाव रखें। पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पिये, क्योंकि पसीने से गंदे टॉक्सिस बाहर निकल जाते हैं और शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। आरोग्य मेले में संख्या 32 मरीज पहुंचे। जिसमें ४ शुगर, ६ मलेरिया निगेटिव, शेष खांसी व जुकान से पीडि़त थे।