शमशाबाद के 11 कोटेदार 70 प्रतिशत से भी कम वितरण कर पाये राशन

पूर्ति निरीक्षक वितरण प्रतिशत बढ़ाने के बराबर दे रहे निर्देश
फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। इलेक्ट्रॉनिक वजन तौल कांटा की नई व्यवस्था के चलते मई माह में 11 कोटेदार 70 प्रतिशत से भी कम कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण करने में नाकाम साबित हुए। यदि अधिकारी इसकी जांच करें, तो उसमें खुलासा हो सकता है। कायमगंज-शमशाबाद में पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव की तैनाती है।
इलेक्ट्रॉनिक वजन तौल कांटे से कनेक्ट कर ई-पॉस मशीन से राशन वितरण की प्रक्रिया की शुरुआत होते ही शमशाबाद ब्लॉक के ११ कोटेदार ७० फीसदी से भी कम कार्डधारकों को राशन वितरण करने में नाकाम साबित हुए। विभागीय अधिकारियों की लगातार दी गयी चेतावनी भी बेअसर रही। राशन वितरण की निगरानी मे लगाये गये नोडल अधिकारी भी तमाम कोटेदार की दुकानों पर कहीं नजर भी नहीं आये। मई माह मे शमशाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायतों में कोटेदारों की दुकानों पर पंजीकृत राशन कार्ड पर नजर डाले तो, ११ राशन कोटेदार ७० प्रतिशत से भी बेहद कम कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण कर पाये हैं। ऐसे में अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण से कम प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने में कोटेदारो पर जांच पड़ताल मं चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। जानकारी के अनुसार शासन से नई तकनीक के तहत राशन कार्डधारकों को राशन वितरण के लिये नई ई-पॉश मशीन जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वजन तौल कांटा को जोडक़र कार्डधारकों को राशन देने के तहत मशीनों को कोटेदारों को मार्च में ही दे दिया था। 14 मई से खाद्यान्न वितरण शुरू हुआ था। मालूम हो कि आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार खाद्यान्न वितरण प्रतिशत बढ़ाने के लिये औचक निरीक्षण अभियान चलाते है। इसके बाबजूद भी आखिर वितरण प्रतिशत क्यों नहीं बढ़ा, जो संदेह जनक है। शमशाबाद में कोटेदार जो फिसड्डी साबित हुए उनमें सुधा गंगलऊ परमनगर 64.12 प्रतिशत, रामजीत सिंबह शरीफपुर छिछनी 51.87 प्रतिशत, अमर सिंह जिरखापुर 68.71 प्रतिशत, अनीता 56.17 प्रतिशत, अवधपाल अददूपुर 61.३2 प्रतिशत, बलवीर 66.92 प्रतिशत, कर्मवीर घमुइया रसूलपुर 55.63 प्रतिशत, कश्मीर सिंह 65.98 प्रतिशत, कृपांती देवी कुईयांधीर 63.16 प्रतिशत, मुकेश कुमार कांधेमई 69.51 प्रतिशत, राजेश सिंह 72.52 प्रतिशत, सुखदेवी ने 66.19 प्रतिशत राशन वितरण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *