१२ दिन बाद ईओ के हस्तक्षेप से रामलीला गड्ढा के निवासियों को मिल पाया पानी

पालिकाध्यक्ष व सभासद को ज्ञात होने के बाद भी १२ दिन तरसना पड़ा एक-एक बूंद पानी के लिए
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पिछले 12 दिनों के बाद नगर पालिका जलकल विभाग की नींद जागी। आखिरकार रामलीला गड्ढा के वासिंदों की आवाज सुनाई पड़ी और उन्हें शुक्रवार को अपनी टीम के साथ पाइप लाइन सही की। यह कार्य मात्र 4~5 घंटे का था। उसके बावजूद भी १२ दिनों तक रामलीला गड्ढा में रहने वालों को एक-एक पानी की बूंद के लिए तरसना पड़ा। स्थानीय सभासद को जानकारी देने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। इसकी आवाज नगर पालिका अध्यक्ष तक पहुंचायी गई। उसके बाद अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार के पास लिखित जब ज्ञापन पहुंचा तब उन्होंने संज्ञान में लेते हुए टीम भेजी और गड्ढा खुदवाकर पाइप लाइन को दुरुस्त करवाया। पाइप लाइन में एयर व चोक हो जाने के कारण जलापूर्ति बाधित थी। जिस कारण 12 दिन तक लगभग 500 परिवारों को पानी के लिए तरसना पड़ा। ऐसे में नगर पालिकाध्यक्ष व सभासद काम नहीं आये। आखिरकार अधिशासी अधिकारी के पास जब ज्ञापन पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान में लिया और टीम ने कार्य को अंजाम देते हुए रामलीला गड्ढा के लोगों को जलापूर्ति पहुंचाकर समस्या का समाधान किया। ऐसे में अधिशासी अधिकारी को स्थानीय लोगों ने कार्य करने पर बधाई दी है। वहीं पालिकाध्यक्ष व सभासद के रवैये के प्रति नाराजगी भी जतायी है और कहा कि जनता के हितैशी जो लोग नहीं होते है वह मत मांगने का भी अधिकार खो देते है। आने वाले समय में लोग जबाव देने के लिए तैयार है। जबकि स्थानीय सभासद शक्ति सिंह कुशवाहा ने पाइप लाइन ठीक होने के बाद मोहल्ले में लोगों से हालचाल लिये और बताया कि हमने भी पाइप लाइन लीक होने की बात नगर पालिका अध्यक्ष व संबंधित अधिकारियों को बतायी थी। जिसके चलते पाइप लाइन ठीक की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *