मतदान बहिष्कार की घोषणा के बाद ग्रामीणों को मनाने पहुंचे अधिकारी

कुछ का चुनाव से पूर्व, तो कुछ का चुनाव के बाद हल कराने का दिया भरोसा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कोटेदार तथा लेखपाल के काले कारनामों को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किए जाने की घोषणा के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे तथा वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याएं समझीं। इसके बाद कुछ का चुनाव से पूर्व, तो कुछ का चुनाव बाद निस्तारण के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मतदान करने का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर छिछनी के ग्रामीण राशनकार्ड धारकों ने कोटेदार रामजीत यादव पर घटतौली का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों से जांच और कार्यवाही की मांग थी। ग्रामीणों की शिकायत को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया गया और जब जॉच कराई गई तो घटतौली का मामला सही पाया गया। जिस पर कोटेदार का कोटा निलंबित कर दिया गया था। आरोप है कोटेदार ने लेखपाल विमल कुमार के माध्यम से लगभग आधा सैकड़ा से भी ज्यादा पात्र राशन कार्डधारकों को अपात्र घोषित कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था लेखपाल द्वारा बिना जांच पड़ताल के ही 68 राशन कार्डधारकों को अपात्र घोषित कर दिया गया। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गयी थी। न्याय नहीं मिलने पर मतदान के बहिष्कार की घोषणा की थी। बताते हैं ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार की घोषणा के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू करा दी। गुरुवार को तहसीलदार कायमगंज, नायब तहसीलदार कायमगंज तथा सप्लाई इंस्पेक्टर गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों की उपस्थित में समस्याएं सुनी गईं। बताते हंै मौके पर आए अधिकारियों ने ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का निस्तारण कराने, तो कुछ का चुनाव बाद निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। समस्याओं में कहा गया घटतौली करने वाले कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो तथा कोटा निरस्त कराकर किसी दूसरे कोटेदार का चयन कराया जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों के जज्बात से खिलवाड़ कर 68 पत्र राशन कार्ड धारकों को अपात्र ठहराने वाले लेखपाल के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर स्थांतरित कराया जाए। बताते है अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। अधिकारियो ने कहा आपकी सारी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कुछ चुनाव के बाद जैसे कोटा चयन की प्रक्रिया शासन की स्वीकृति के उपरांत ही नए कोटे का चयन होगा। इसके आलावा किसी भी ग्रामीण का राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा। उपस्थित अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जिस पर ग्रामीणों ने शत-प्रतिशत मतदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामवतार, देवेंद्र कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, दीनदयाल, प्रमोद कुमार, कालीचरण, केशव, विपिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *