शिक्षक की हत्या पर प्रधानाचार्यों व शिक्षकों में रोष

माध्यमिक शिक्षक संघ व अटेवा ने मृतक शिक्षक के परिजनों को मुआवजे दिलाये जाने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार को पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर प्रधानाचार्य परिषद में रोष है। जघन्य हत्याकाण्ड से प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों में रोष व्याप्त है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने घटना की निंदा करते हुए रोष व्याप्त किया। प्रदेश संगठन मंत्री डा0 संदीप चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह, योगेश तिवारी, अनिल मिश्रा, डा0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, संतोष कुमार त्रिपाठी, डा0 विनीत चौहान, विश्व मोहिनी पाण्डेय, गिरिजा शंकर आदि ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर शिक्षकों ने घोर निंदा करते हुए भत्र्सना की। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने राज्य सरकार से मांग की मृतक परिवार को तत्काल सहायता के रुप में एक करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाये। परिजनों को राजकीय सेवा में लेते हुए मृतक के सेवा काल तक का पूर्ण वेतन भुगतान एवं अन्य सुविधायें अनुमन्य की जाये। माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं को वाराणसी से एक ट्रक द्वारा अपने साथियों एवं पुलिस बल के साथ विभिन्न जनपदों के मूल्यांकन में कॉपियां उतारते हुए रात्रि में मुजफ्फर नगर पहुंचे थे। मूल्यांकन केंद्र का गेट बंद हो जाने के कारण ट्रक में ही विश्राम कर रहे थे। संरक्षण के उपनिरीक्षक पुलिस नागेन्द्र चौहान, मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश व अध्यापक संतोष कुमार सहित दो अन्य सहकर्मी थे। आरक्षी चन्द्रप्रकाश द्वारा नशे की हालत में एकाएक होकर धर्मेन्द्र कुमार को सरकारी कारबाइन से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर शिक्षकों में रोष है। पूरे दिन प्रदेश भर में बोर्ड के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने उनकी मृतक आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *