भाकियू ने नवाबगंज थानाध्यक्ष पर लगाया आरोपियों से सांठगांठ का आरोप

फर्जी मुकदमा समाप्त करने की एसपी से लगायी गुहार, न्याय न मिला तो होगा आंदोलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैट ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर नवाबगंज थानाध्यक्ष द्वारा विरोधियों से सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा लिख दिया है। जिसे समाप्त कराये जाने की मांग की है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर न्याय न मिला तो आंदोलन भी किया जायेगा।
किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य आदि किसान नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि यूनियन के कार्यकर्ता नगला दुली निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र छविनाथ व उनकी पत्नी द्रोपा देवी, पुत्री किरन, नाबालिक पुत्री राधा, प्रियंका व उदयवीर, सोलेन्द्र सहित ६ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नवाबगंज थानाध्यक्ष ने विरोधियों से सांठगांठ कर मुकदमा दर्ज किया है। आकाश गुप्ता के पिता महेश चन्द्र गुप्ता ने जो पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उसमें दर्शाया कि १६ मई को वह अपनी भूमि पर निर्माण करा रहा था, तभी उपरोक्त लोग नाजायज असलाहों के साथ आये और निर्माण कार्य रुकवाकर गालियां देने लगे और कहा कि २० लाख रुपये दो, नहीं तो लाला तुम्हारे लडक़े को जान से मार देंगे। तुमको अपने लडक़े की जान प्यारी है तो भाग जाओ नहीं तो झूठा मुकदमा लिखवाकर फंसा देंगे। जबकि बिल्कुल फर्जी है। नवाबगंज थानाध्यक्ष ने विपक्षी से सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा लिखा है। थाना नवाबगंज अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह की आयोग से शिकायत की थी, लेकिन निर्वाचन कार्य की बजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे उनके हौसले बुलंद है। यूनियन ने फर्जी मुकदमा समाप्त कराये जाने की मांग की है। वहीं यूनियन के नेता प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *