भाकियू अराजनैतिक ने डीएम को भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र थानाध्यक्ष बलराज भाटी को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने गुरुवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से कई मांगें उठायी गयीं। मांगों में कहा गया कि सरकार द्वारा नलकूप का विद्युत बिल माफ किया जा चुका है, लेकिन फर भी किसानों के पास विद्युत बिल पहुंच रहे हैं, जिनको तत्काल माफ किया जाये, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन को 3000 रूपये प्रति महीना किया जाय, नहरों, माइनरों, राजबाहों में तत्काल पानी छोड़ा जाय, किसानों का शेष बकाया गन्ने का भुगतान सरकार तुरंत करे, दुकानदार कृषि बीज, कीटनाशक, नकली दवाइयां बेच रहे हैं। नकली दवाई बेचने वाले दुकानदारों की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए, स्वामी नाथन रिपोर्ट सरकार लागू करे आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का 3 दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर दिनांक 9, 10, 11 जून 2024 को हरिद्वार में वीआईपी घाट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में होगा। जिसमें पूरे देश से किसान रेल यात्रा बिना टिकट जायेंगे। इस मौके पर कैलाश चन्द, रामवरन यादव, गुड्डी देवी, रोशन लाल, नन्हेंलाल, तहसील अध्यक्ष सलमान अहमद, संजय सिंह गंगवार, जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता रोशन लाल तथा संचालन नगर अध्यक्ष बृजेश राजपूत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *