भाकियू नेता ने लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की उठायी मांग

11 सूत्रीय एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने 11 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ने ११ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में महापंचायत कमालुद्दीनपुर में आयोजित हुई। प्रभाकांत मिश्रा ने बताया कि कमालुद्दीनपुर में कूड़ादान रामनारायण पाण्डेय के घर के पास बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी लेखपाल पर निलंबन की कार्यवाही के लिए एसडीएम ने भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत अजीत पाठक को ब्लाक राजेपुर में कार्य करते हुए तीन साल से अधिक समय हो गया है। उनका जिले से बाहर स्थानांतरण हो। जमापुर से राजेपुर चित्रकूट पुलिया पड़ती है, बाढ़ के कारण उसमें कई लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। इस पुलिया पर बारिश के समय घटनायें होती है। प्रशासन समुचित प्रबंध करें। ग्राम कमालुद्दीनपुर में मौनी बाबा अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत कार्य लंबित है। धनराशि ग्रामसभा में प्राप्त हो चुकी है। किसी प्रकार का अभी तक कार्य नहीं हुआ है उसकी जांच हो, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को भी ज्ञापन सांैपा। इस दौरान अजय कटियार, हरिबक्श सिंह, संजय कुमार, गुड्डू यादव, संजीव सिंह, कमलेश शाक्य, अभय यादव, सुधीर कटियार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *