बबाल-ए-जान बने आवारा गौवंशों को गुस्सायें किसानों ने बारात घर में ठूंसा

प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही किसानों की फसलों का पहुंचा रहे नुकसान
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से आवारा गौवंश गरीब किसानों की फसलों की बर्बादी के साथ-साथ गरीब किसानों की जान के दुश्मन भी बने हुए है। क्षेत्र में लगातार बढ रही आवारा गौवंशों की संख्या आम जनमानस के लिए बावल-ए-जान बनी हुई है। क्षेत्र में सैकड़ों आवारा गौवंश जो गांव की गलियों से लेकर किसानों के खेतों तक बर्बादी का कारण बने हुए हैं। किसानो के अनुसार जिस खेत में आवारा गोवंशों का हुजूम घुस जाता उस खेत का बंटाधार हो जाता है।
विकास खंड शमसाबाद के ग्राम समसपुर भिखारी में भी ऐसे ही हालात देखे जा रहे हैं। खेतो में बर्बादी देख किसानों का सब्र जवाब दे गया तथा लाठी-डंडों के सहारे खदेड़ कर आवारा गोवंशो को बारात घर में ठूंस दिया। आवारा गौवंशों को बंधक बनाए जाने की सूचना जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा गांव में आवारा गौवंशो का कहर जारी है। वह फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। रखवाली करने वाले किसानों को हमले कर शिकार बना रहे हैं। किसानों ने बताया कई बार खंड विकास अधिकारी कार्यालय शमशाबाद से शिकायत की गई। इसके अलावा जिले के उच्चाधिकारियों से पकड़वाये जाने की मांग की गई। अफसोस बार-बार शिकायतों के बावजूद भी आवारा गौवंशों को नहीं पकड़वाया गया। बुधवार को ग्रामीणों के हुजूम ने लाठी-डंडों के सहारे आवारा गौवंशो को खदेडऩा शुरू किया। जो शाम तक जारी रहा। इस प्रक्रिया में एक सैकड़ा से अधिक गौवंशों को बारात घर में बंधक बनाया गया। ग्रामीणों के बताया जब ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय शमसाबाद से आवारा पशुओं को गौशाला में छुड़वाए जाने को कहा, तो उनका कहना था गौशालाओं में जगह नहीं फिर कहां छुड़वाया जाए। फिलहाल शिकायत के बाबजूद भी आवारा गौवंशों को नहीं पकड़वाए जाने से किसानो में आक्रोश देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *