भारतीय कृषक एसो0 ने पंचायत कर समस्याओं के समाधान की उठायी मांग

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक एसोसिएशन की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रताप सिंह गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन प्रांतीय महासचिव मुन्नालाल सक्सेना ने किया। किसानों की मांगे है कि डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रुप समझा जाता है, लेकिन चिकित्सक चेंबर से बाहर नहीं निकलते और मरीजों की जांच नहीं करते। प्राईवेट चिकित्सकों की डिस्पेंसरी की जांच कर कार्यवाही की मांग की। वहीं फर्जी अस्पतालों को चिन्हित करने की मांग की। कस्बा में तंबाकू उद्योगपति आम जनमानस की मौत के सौदागर बने हैं। गोदामों में तम्बाकू की छनाई से कायमगंज की हवा जहरीली हो गई है। जांच कर तत्काल ऐसे गोदाम मालिकों पर कार्यवाही की मांग की। तहसील कायमगंज के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे वन विभाग द्वारा किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा तहसील के लेखपालों की मिली भगत से कराया जा रहा है। किसानों की जमीन पर वन विभाग को वृक्षारोपण करने से रोका जाये। बढ़ती हुई दालों की महंगाई रोकी जाए। थोक व्यापारीयों द्वारा दालों की जमाखोरी, कालाबाजारी की जा रही है। उन पर कार्यवाही की मांग की। शमसाबाद फीडर से सुबह से शाम छह बजे तक किसानों को सिंचाई के लिए बिजली दी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी आवासों से अवैध कब्जा हटवाया जाये। नवीन तैनाती वाले डाक्टरों को आवास सुलभ कराया जाये। बिजली का 13 किलोवाट का कनेक्शन है उसको बढ़ाकर 20 किलोवाट की क्षमता की जाये। किसानों ने निर्णय लिया कि इन मांगों पर कार्यवाही होती है तो ४ जून के बाद किसी भी समय धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर सचिव प्रताप सिंह गंगवार, अमरीश शुक्ला, मुन्नालाल सक्सेना, रागिब हुसैन खां, विनीत कुमार, रामवीर सिंह, महिपाल सिंह राजपूत, जसवंत सिंह, विजय शाक्य, श्योराज शाक्य, अनुज, कुलवंत, रक्षपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *