ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार की दुकान निलंबित

तीन दर्जन पात्र ग्रामीणों पर अपात्रता की लटकी तलवार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्रामीणों द्वारा घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकान निलंबितकर दी गयी। इससे झल्लाये कोटेदार ने लेखपाल के जरिये तीन दर्जन से अधिक राशन कार्डधारकों को अपात्र ठहराकर राशन कार्ड कटवा दिये। गामीणों ने कोटेदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल के कारनामों की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी का दबंग कोटेदार राशन वितरण में घटतौली कर रहा था। जिसकी ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी। बताते हैं ग्रामीणों की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जांच के दौरान घटतौली का मामला सही पाए जाने पर 25 नवम्बर 2023 को कोटा निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र के अनुसार कोटा निलंबन के बाद कोटेदार रंजिश मानने लगा। आरोप है कोटेदार ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठ-गांठ कर तीन दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों को अपात्र ठहरा दिया तथा सभी अपात्र ठहराए गए लोगो को कायमगंज में साक्ष्यों सहित उपस्थित होने को कहा गया। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया कोटेदार तथा लेखपाल द्वारा जांच पड़ताल में पात्र ग्रामीणों को अपात्र ठहराया गया, क्योंकि किसी के पास जमीन होना दर्शाया गया तो किसी के बाद कार, किसी को बाहरी तो अधिकांश लोगों के पास ट्रैक्टर होना दर्शाया गया, जबकि ग्रामीण का कहना है ना तो उनके पास न कार है न जमीन और ना ही ट्रैक्टर। ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार सब रंजिशवश ऐसा किया है। ग्रामीणों में राम अवतार पुत्र रामसनेही, अमित राजपूत पुत्र श्रीराम, राम अवतार पुत्र निरंजन के अलावा सोबरन सिंह, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, राम रतन, गेंदालाल, सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराने तथा दोषी लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *