आग उगलते सूरज की तपिश से लोग हलकान

गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय का ले रहा सहारा
कूलर व एयर कंडीशन की बिक्री में आया उछाल
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बढ़ती गर्मी तथा तपती धूप से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगता है। जैसे-जैसे सूरज बढ़ता गया तापमान का पारा भी बढ़ता गया। जिस कारण दिन भर मौसम गर्म रहा। गर्म हवा और कड़ी धूम के कारण आम लोगों के जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस गर्मी से अगर कोई सर्वाधिक प्रभावित है, तो ई-रिक्शा चालक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं। वहीं मजदूर के सामने मजदूरी की मजबूरी साफ झलक रही है। दो पहिया वाहन में चलने वाले व्यक्ति आँख में चश्मा और चेहरा में गमछा लपेटकर चल रहे हैं। तपती गर्मी को देखते हुए तिराहे, चौराहे, बस स्टैन्ड पर लोग गन्ने का जूस, कोल्डड्रिंक, आईसक्रीम, शिकंजी आदि शीतल पेय का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही बाजार मे खीरा ककड़ी सहित हरी सब्बी की बिक्री बढ़ गयी है। दोपहर में लड़कियां तथा महिलायें छाता लेकर तथा मुंह को कपड़े से ढककर निकलती हैं। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी का यह हाल है, तो आगे क्या होगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए दुकानों पर एसपी की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। वहीं मध्यमवर्गीय लोग कूलर की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही घड़ों व सुराही की बिक्री भी बढ़ गयी है, लेकिन इन सामानों पर महंगाई का असर ज्यादा देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *