एसडीओ विद्युत व जेई समस्याओं का नहीं करते समाधान: भाकियू

उप जिलाधिकारी को संबोधित छ: सूत्रीय सौंपा ज्ञापन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम कायमगंज को संबोधित ज्ञापन अहलमत अनुज कुमार को सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में कहा कहा गया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति कायमगंज में सब्जी मंडी परिसर में अवैध रूप से सब्जी विक्रेता दुकानें लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। ऐसे दुकानदार गुंडई व दबंगई के बल पर सब्जियां बेच रहे हैं। इसके एवज में मंडी सचिव 200 से लेकर 1000 रुपए प्रति दिन सब्जी आढ़तियों के माध्यम से वसूल रहे हैं। अवैध सब्जी विक्रेताओं को तत्काल हटाया जाए व मंडी सचिव को दंडित किया जाए। कस्बा कायमगंज में कटखने बंदरों की अधिकता है इनको पकड़वाया जाए या बधियाकरण कराया जाए। मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज में शॉपिंग काम्पलेक्स व बारात घर है जबसे इसका निर्माण हुआ करीब 25 साल से रंगाई पुताई नहीं हुई व बिल्डिंग की वायरिंग जगह-जगह से कटी है। जिससे इसी शॉपिंग काम्प्लेक्स में डाकघर को बिजली नहीं मिल रही है।साफ -सफाई करवाकर नवीनीकरण कराया जाए। जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। कस्बा कायमगंज में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। एसडीओ विद्युत व जेई समस्याओं का समाधान नहीं करते तथा फोन भी नहीं उठाते। विद्युत लाइनमैन 100 रुपये विद्युत तार जोडऩे के लेते हैं। जिससे बिजली किसी भी समय काट दी जाती है संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दंडित किया जाए, समेत छह सूत्रीय मांगें शामिल हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला संगठन और प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, तहसील अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत, जिला सचिव रामवीर, नगर मीडिया प्रभारी अनुज सक्सेना, तहसील उपाध्यक्ष विजय शाक्य, तहसील महासचिव श्योराज शाक्य, रक्षपाल आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *