सचिव व प्रधान ने जेसीबी मशीन से उखड़वा दी खड़ंजे की गली

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्रामीण क्षेत्र का चहूंमुखी विकास हो सके इसके लिए सरकार द्वारा ग्रामीण विकास निधि के जरिए लाखों रुपए उपलब्ध कराकर ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन प्रधान व सचिव सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।
विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला सेठ की महिला ग्राम प्रधान रजनी देवी व ग्राम पंचायत सचिव अभय प्रताप ने गांव की गली का खड़ंजा जेसीबी मशीन से उखड़वा कर जेसीबी मशीन से गली को समतल करबा दिया है जो कि नियम विरुद्ध है, जबकि नियम यह है कि ग्राम पंचायत में यदि कोई भी विकास कार्य होगा तो उसमें मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जाएगा और जेसीबी मशीन पूर्णतया विकास कार्यों में प्रतिबंधित रहेगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वीर सहाय के घर से हुकुम सिंह जाटव की दुकान तक गली के दोनों तरफ 400 मीटर नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पुरानी ईंटें लगाई गई है तथा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नाली के पानी का बहाव पहले पूरब दिशा की ओर था जिधर लगभग डेढ़ बीघा में तालाब था, लेकिन ग्राम प्रधान के करीबियों द्वारा उस तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध तरीके से मकान बना लिए गए हैं और नाली का बहाव गांव के पश्चिम की ओर तालाब में कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष है। वहीं जब ग्राम पंचायत सचिव अभय प्रताप से जानकारी करने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनका नंबर पहुंच से बाहर बता रहा था। इसके बाद जब इस संबंध में एडीओ पंचायत आफाक हुसैन गाजी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि जेसीबी मशीन से गली उखाड़ी गई है और गली की मिट्टी समतल कराई गई है तो यह कानूनन गलत है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *