दूध निकालने के बाद गौवंशों को छोड़ रहे आवारा

ग्रामीणों ने दर्जनों लोगों की लिस्ट बीडीओ को सौंपी
किसानों की मक्का, गेहूं की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। आवारा गायों के आतंक से किसान खासे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि लोग दूध दूकर गायों को छोड़ देते हैं। जो उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रही हैं।
जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि प्रतिदिन रात के समय सैकड़ों के झुंड में गौवंश आते हैंं और उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं। आज दर्जनों ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आवारा गौवंशों से निजात दिलाये जाने की मांग की। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष अलखिया आश्रम के महंत नागा साधु हरिगिरि महाराज ने आज थाना अध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की और उन लोगों के नाम भी बताएं जिन लोगों ने गाय का इस्तेमाल करके उन्हें आवारा छोड़ा है। जिससे हजारों बीघा खेती रोज चौपट होती है। यह सभी पशुपालक दबंग किस्म के लोग हैं। इनके अंदर प्रशासन का कोई डर नहीं है। अपने जानवरों को छोडऩे वाले लोगों में शिव सिंह, बृजनंदन, इंद्रपाल, बडक़र, अनिल, राम भजन पुत्र लवकुश, अमर सिंह जाटव, कल्लू जाटव, दबंग हुकुम सिंह, आधार पट्टू, अटल बिहारी, मटरू, पूर्व प्रधान बादाम सिंह, पतन्ना सहित कई लोगों के नाम शामिल है। इस लिस्ट को ग्रामीणों ने कमालगंज थानाध्यक्ष एवं खंड विकास अधिकारी को सौंपा। यह सभी लोग भोला नगला, धारा नगला और उमराव नगला के रहने वाले हैं। वहीं पीडि़त किसान जिसमें मोहम्मद हाशिम खान राजू खान कोटेदार, राजवीर वर्मा, पप्पू, रिजवान बख्श, संतोष कुमार ने भी लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय एवं थाना अध्यक्ष कमालगंज राजेश राय से की है। खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय ने शाम तक फोर्स भेजकर एवं टीम गठित करके अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *