कायमगंज की फिजा को प्रदूषित कर रही तम्बाकू की दुर्गंध

फेफड़े के रोगियों की संख्या बढ़ी, कैंसर ने भी पसारे पैर
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जागरूकता के अभाव में तंबाकू की गोदामों में काम करने वाले मजदूर टीबी रोग की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। तंबाकू का सेवन करने तथा हवा में उडऩे वाली गंध से फेफड़े संक्रमित कर रही है। वहीं यहां के निवासियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा जनपद में तम्बाकू का कारोबार कायमगंज में होता है। जिससे यहां पर काभी संख्या में तम्बाकू की गोदामें हैं। इन गोदामों में काम करने वाले मजदूर के जागरुकता के अभाव में तम्बाकू कुटान के समय उडऩे वाली दुर्गंध फेफड़े संक्रमित कर रहे हैं। जिससे इन मजदूरों में टीबी (क्षय रोग) होने की सम्भावना बढ़ जाती है। शायद यही कारण है कि यहां पर सर्वे किया जाये, तो फेफड़े रोगी सर्वाधिक मिल सकते हैं। चिकित्सक बताते हैं कि तंबाकू का सेवन करना ही कैंसर और टीबी को बढ़ावा देता है। कारखानों में काम करने वाले श्रमिक तो पूरे समय वहां रहते हैं। उनके फेफड़ों में संक्रमण तेजी से बढ़ता है। पिछले वर्षों में ग्रामीण इलाके में ज्यादा रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहा है। जिससे टीबी रोग को जड़ से मिटाया जा सके। अब तो टीबी की दवाई आदि भी अस्पतालों में मुफ्त मिल रही है और मरीजों को ५०० रुपये प्रतिमाह सरकार की ओर से दिये जा रहे हैं। जिससे क्षय रोगी अपना जीवनयापन ठीक ढंग से कर सकें। कायमगंज सीएचसी पर 2022-23 के 224 मरीजों का इलाज पहले से चल रहा है। अभियान के पहले दिन टीम ने 7338 मरीजों की स्क्रीनिग की गई। इसमें 30 लोगों के नमूने लिए गए। सीएचसी में क्षय रोग विभाग सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुरजीत कुमार ने बताया 2025 तक टीवी खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र तंबाकू के कारोबार से जुड़ा है। ग्रामीण इलाके के तमाम लोग गोदामों में मजदूरी करते हैं। तंबाकू के सेवन या उसकी धूल से टीबी का खतरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *