स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे झाडिय़ों से घिरे शौचालय

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। लाखों की लागत से तैयार किये गये सुलभ शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। यहां पर करीब दो से तीन फिट लंबी घास खड़ी है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनका ताला वर्षों से नहीं खोला गया है।
जानकारी के अनुसार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कलुआपुरसानी में ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार के स्वच्छता मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। उस वक्त ग्राम प्रधान संगीता दिवाकर थी और सचिव धर्मेंद्र कुमार थे। लाखों रुपए की कीमत से तैयार किये गये सुलभ शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। यहां पर काफी झाडिय़ां खड़ी हुई हैं। जिससे यहां पर ग्रामीण शौच आदि करने नहीं आते हैं और न ही कोई सफाईकर्मी अथवा केयरटेकर दिखायी दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में वर्षों से ताला पड़ा हुआ है। यहां पर न तो पानी आदि की भी कोई व्यवस्था है। उपरोक्त शौचालय बनने के बाद अधीनस्थों ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। जिससे महिलाओं व पुरुषों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम ललौर राजपूताना में भी स्थित सुलभ शौचालय का आलम देखा जा रहा है। इसका निर्माण पूर्व में रहे सचिव जुबेर तथा ग्राम प्रधान विनोद कुमार के समय सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ था। यह शौचालय आज भी अनदेखी का शिकार बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है अव्यवस्थाओं के शिकार सार्वजनिक शौचालय के आसपास गंदगी का साम्राज्य देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बंद सार्वजनिक शौचालय को दुरुस्त करवाकर चालू कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *