विद्युतीकरण से महरुम ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान

कहा बिजली नहीं तो वोट नहीं, गांव में चस्पा किए पोस्टर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर जहां जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण विद्युतीकरण से महरुम हंै। ग्रामीणों ने गांव में बंच केबिल डलवाकर विद्युतीकरण कराए जाने के लिए जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार की, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से भी मांग की। अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने नाराजगी जताकर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं तो वोट नहीं। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण दीपक गंगवार ग्राम सहसा जगदीशपुर ने बताया वर्ष 2019-20 से विद्युतीकरण की मांग की जा रही है। कई बार शिकायतें की गईं अफसोस किसी भी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया विगत दिनों पूर्व एक क्षेत्रीय विधायक के लेटर पैड पर शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना था ऊपर गुजरी हाई टेंशन लाइन कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। आए दिन घटनाएं दुर्घटना आम बात है। ग्रामीणों का यह भी कहना है गांव से दूर एक नलकूप की लाइन जहां से वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत लाइन को जोड़ा गया। ग्रामीणों अनुसार नवाबगंज उपकेंद्र से संबद्ध लंबी लाइन हादसे का कारण बनी हुई है। आए दिन अनहोनी की घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या ऊपर से बार-बार ट्रिपिंग और मात्र चार घंटे बिजली ग्रामीणों के लिए बावल-ए-जान बनी हुई है। शुक्रवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्रामीण स्तर पर मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए आगामी लोकसभा के चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की। गांव को नवाबगंज उपकेंद्र की बजाए भटासा उपकेंद्र से जोड़ा जाए तथा गांव में बंच केबिल डलवाकर विद्युतीकरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में समस्त ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सुधाकर सिंह, विपिन कुमार, वीरेश कुमार, किशनचंद्र, सर्वेश, आदेश, धीरेंद्र सिंह, कौशल कुमार, सुनील कुमार, सुखदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *