मौजूदा सांसद से खफा ग्रामीण नहीं करेंगे मतदान

गांव के बाहर लगाया बैनर, विकास न होने से दुखी हैं
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गांव में विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगाकर हंगामा किया तथा कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पुठरी ग्राम पंचायत के मजरा ब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने गांव में विकास न होने से नाराज तथा मौजूदा सांसद की कार्यशाली पर सवालिया निशान लगाते हुए गांव में विकास नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया। बैनर तले लगभग एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। वहीं ग्रामीणों से वार्ता करने पर ग्रामीणों ने तथा ग्राम प्रधान ने बताया की वर्तमान प्रधान ने गांव में काम खूब कराया लेकिन मौजूदा सांसद दो बार जीतकर उनको लोकसभा भेजा गया, लेकिन आज तक वह गांव में नहीं आए और ना ही उनके गांव में कोई विकास कार्य कराया। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम प्रधान से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन मौजूदा सांसद से वह बेहद नाराज हैं और वह वोट नहीं करेंगे। जब तक उनके गांव में विकास नहीं होगा, तब तक वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं ग्राम प्रधान रामनारायण शाक्य ने बताया की ग्रामीण मौजूदा सांसद से बेहद खफा हैं और कोई ग्रामीण वोट नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि कल और भी गांव में बोर्ड लगाए जाएंगे और वहां के भी ग्रामीण वोट न देने की बात पर अड़े हुए हैं। इस मौके प ब्राहिमपुर के ग्रामीण सत्येंद्र पाल, राजीव पाल, सौरभ पाल, दीपू पाल, इंद्रेश ठाकुर सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *