भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराने के लिए वोटर्स पार्टी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि वीरेन्द्र कुमार आर्य बनाम गंगा सिंह खसरा नम्बर 474 परगना भोजपुर तहसील सदर में विचाराधीन है। संक्रमणीय भूमिधर पैतृक जमीन पर दबंग लोग कब्जा करना चाहते है। जबरन भूमि पर निर्माण करा रहे है, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अवैध प्लाटिंग को तत्काल रुकवाया जाये।
साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि क्षेत्रीय लेखपाल एवं जहानगंज थाना प्रभारी की सह पर भू-माफियाओं के आतंक से आम जन लोगों को परेशान किया जाता है। जिसको लेकर गुरुवार को वोटर्स पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र कुमार आर्य ने अपने साथियों के साथ धरना देकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि २७ मार्च की शाम को लेखपाल आशुतोष पाण्डेय अपने असिस्टेंट के साथ मेरे आवास पर आये। डेढ़ घंटे तक भू-माफियाओं के आतंक का भय दिखाते रहे। धारा १४५ के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए प्रेरित करते हुए आमरण अनशन रोकने की धमकी देते रहे, और कहा कि अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इस संबंध में कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और भू-माफियाओं से तत्काल पैतृक जमीन मुक्त कराने की मांग की गई। भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार आर्य, गंगा सिंह, कश्मीर सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, गोपीनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *