नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सर्व समाज की मौजूदगी में बरतल स्थित खेरे वाले मंदिर में पुजारी के चयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुजारी और पूरी मंदिर कमेटी का चयन होना सुनिश्चित हुआ। जिसमें अमित तिवारी को सर्वसम्मति से मंदिर का पुजारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रमोद, आशीष, श्याम बिहारी गोस्वामी, वीर सिंह, पंडित हरिस्वरुप दीक्षित, कल्लू गोस्वामी, मदन लाल यादव, रुकुमपाल सैनी, अनवार अली, अमर सिंह दिवाकर, धन सिंह दिवाकर, शिवपाल, परन सुत दिवाकर, अहिवरन दिवाकर, रामबाबू यादव, दिलीप श्रीवास्तव, घर्मपाल सिंह, प्रशांत कश्यप, बबलू खटिक, अनुभव दीक्षित, दुष्यंत गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, विक्रम कश्यप, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी स्वरुप, धर्मपाल कश्यप, राकेश को सदस्य बनाया गया है।