गोपियों जैसा आत्मसमर्पण होने पर कृष्ण प्राप्ति होती है: बजरंगी महाराज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा परमो धर्म फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में नैमिषारण्य से आये बजरंगी महाराज ने प्रवचन में कहा कि गोपियों जैसा समर्पण होने पर ही कृष्ण प्राप्ति सुगम है। गोपियों ने अपनी आत्मा के साथ-साथ देह को भी श्रीकृष्ण के स्वरुप में विलय कर दिया। महारास के समय गोपियों की कृष्ण के साथ एकरुपता को देखकर तारागण आदि भी विस्थित हो गये। बजरंगी महाराज ने गोपी गीत महारास, कंस वध, रुक्मणी विवाह प्रसंग के माध्यम से पाण्डेश्वर नाथ मंदिर में व्याख्यान किया। गोपी गीत की कथा में श्रोता प्रसन्न होते रहे। कथा के छठवीं परिक्रमा के दिन यजमान सुनीता व उमेश मिश्रा को आचार्य रवि व नितिन ने पूजन कराया। नारदानंद संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम शुक्ला ने स्वरपाठ किया। इस मौके पर जेएन वर्मा, डा0 मनोज चतुर्वेदी ने कथा का रसपान किया। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष केदार शाह व विमल दीक्षित, सुनील कुमार, देश दीपक, उदित अग्रवाल ने देखी। सोमनाथ दीक्षित, कृष्ण कुमार आदि ने आरती उतारी। प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *