नौचंदी जुमेरात में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हजऱत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया रह0 अलैह के आस्ताने पर नौचंदी जुमेरात में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी।
फतेहगढ़ शहर की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल लोको स्थित दरगाह हजरत मखदूम शाह सय्यद शाहबुद्दीन औलिया रह0 अलैह के आस्ताने पर नौचंदी जुमेरात अकीदत के साथ फातिहा ख्वानी कर मनाई गई। दरगाह शरीफ में फजर की नमाज के बाद से चादर पोशी और फातिहा का दौर चला। हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की प्रतीक दरगाह पर नौंचदी जुमेरात पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। दरगाह के सज्जादानशीन अल्हाज शाह मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह की सरपरस्ती में फातिहा ख्वानी कर चादर पोशी की गई। जिसमे बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ी और अपने अपने तरीके से अकीदत पेश की। जिसमे हाशिम, अरशद व हाफिज तारिक अंसारी व तुलाबा जामिया चिश्तिया ने बेहतरीन अंदाज में कुरान पाक की तिलावत की। इस मुबारक मौके पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से फूल व चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश कर खानकाह मे दुआएं मांगी। इस मौके पर जलालुद्दीन, आफताब साबरी, अजहर हुसैन, रफत हुसैन, आकिब, कासिम साबरी, मोसिन, शिवम, आकाश आदि अकीदतमंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *