रंग भरी एकादशी से होली फाग उत्सव शुरू

श्रीराधा कृष्ण एवं खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्ण भक्तों ने श्रीराधा कृष्ण एवं खाटू श्याम मंदिर में प्रात: काल मंगला दर्शन अभिषेक, रंग गुलाल चंदन केसर के रंगों के साथ पूजा अर्चन वंदन के साथ फाग उत्सव मनाया।
श्रीराम जानकी महालक्ष्मी मंदिर खाटू श्याम बाबा के साथ भक्तों ने फाग उत्सव मनाया। मंदिर में व्यवस्था अनिल त्रिपाठी एवं मनीष मिश्रा ने की। भजन कीर्तन के साथ उत्सव मनोज अग्रवाल, मयंक गुप्ता, रचित अग्रवाल, लालू सक्सेना आदि भक्तों ने फूलों की होली खेली। इसी प्रकार से श्रीराधा शक्ति श्याम मंदिर में प्रात: काल मंगला दर्शन के साथ श्रीराधा रानी एवं ठाकुर जी का अभिषेक एवं श्याम बाबा का फाग उत्सव में विद्वान पंडित सोनू त्रिपाठी, पंडित शिवाकांत, पंडित कौशल, सुशील मिश्रा ने अभिषेक किया और भव्य एवं दिव्य श्रंगार पूजा कर महाआरती कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। सायंकाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला। पंडित विजय प्रकाश एवं गणेश मिश्रा ने बताया कि रंग भरी एकादशी से होली का उत्सव मंदिरों में ठाकुर जी के साथ परंपरागत होली उत्सव शुरू हो जाता है और नगर एवं गांव में होली के फाग के साथ होली के पकवान गुजिया आदि पकवान बनाए जाते हैं तथा महिलाओं द्वारा चौंक बनाकर घरों में परंपरागत उत्सव शुरू हो जाते हैं आधुनिकता के दौर में अब यह दो दिन का पर्व रह गया है। वर्तमान समय में यह अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को बचाने की एक बड़ी चुनौती बन गई है। कुछ संस्थाएं एवं हमारी सरकार भारतीय संस्कृति का पुनर्जागरण करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *