फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल कलश यात्रा रविवार को शाम को निकाली गई। रेलवे रोड स्थित सिंधी कालोनी से कलश यात्रा शुरु होकर रेलवे रोड, चौक होते हुए पक्के पुल सिंधी धर्मशाला पहुंची। सिंधी समाज की महिलाओं ने भगवान झूलेलाल की मंदिर में पूजा अर्चना कर सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई। देर शाम कलश यात्रा सिंधी धर्मशाला पहुंची। जहां मंदिर में पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। रेलवे रोड सिंधु मैदान में आगामी 10 अपै्रल को भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई जायेगी। 7 अपै्रल को गुरुगांव देवी मंदिर से चौक, घुमना, नीबा चुअत होते हुए झूलेलाल मंदिर तक शोभायात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में सिंधी पंचायत के लोगों ने व्यवस्था देखी। बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।