परमात्मा का निज और मुख्य नाम ओ:म है: चन्द्रदेव शास्त्री

तीन दिवसीय आर्य समाज का वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारम्भ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा पार क्षेत्र के ग्राम कमालुद्दीनपुर ने आर्य समाज सीढे चकरपुर के 102वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता आचार्य संदीप आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में आर्यजगत के विद्वान और उपदेशक जनमानस के बीच वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि राजेपुर के ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी व किसान यूनियन के नेता अजय कटियार आदि ने ध्वजारोहण किया। प्रात:काल यज्ञ आचार्य शिवपाल आर्य ने संपन्न कराया। सभी ग्रामवासियों ने आहुतियां प्रदान कर परमात्मा से सुख संवृद्धि की कामना की। आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने ईश्वर पूजा के वैदिक स्वरूप का बोध कराया। उन्होंने कहा परमात्मा निज और मुख्य नाम ओ:म है, बांकी सब उसके गुणवाचक नाम हैं। परमात्मा हमारी माता और पिता दोनों हैं। हम सब उसकी संतान हैं, वह सबका भला ही चाहता है। वह न्यायकारी है तथा प्रत्येक प्राणी के उचित अनुचित कार्य का यथावत फल प्रदान करता है। किरण शास्त्री ने मधुर भजनों के माध्यम से मातृशक्ति को ईश्वर से जोड़ा। उनके गीत श्वो थोड़ा सा भाग्यहीन है, जिसके घर संतान नहीं वो पूरा बदकिस्मत समझो, याद जिसे भगवान नहीं पर श्रोता भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में स्वामी श्यामानंद, सुरेन्द्र सिंह आर्य, राजवीर आर्य, दिनेश सिंह, सर्वेश सिंह, राजकुमार आर्य, योगेंद्र सिंह, अजीत आर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *