डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को दिए लैपटॉप
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। जनपद में ई- गवर्नेंस और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को लैपटॉप वितरित किए गए। एसपी ने बताया कि वर्तमान में जनपद के सभी शाखाओं एवं थाना/ कार्यालयों पर सफल संचालन किया जाना है। यह पहल न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद करेगी। बल्कि फाइलों और डाटा की डिजिटल हैंडलिंग को भी सुगम बनाएगी। ई-ऑफिस प्रणाली से जनपद के पुलिस थानों में शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेजी से निपटाया जा सकेगा। एसपी ने बताया कि ई-ऑफिस के माध्यम से विभागीय कार्यवाही में पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी। फाइलों की मॉनिटरिंग में सहूलियत होगी। कार्य प्रणाली और सहज, सुगम, जवाबदेह होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्रता से अपनाने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया।