अपर आयुक्त ने बूथों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थायें

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में अपर आयुक्त कानपुर अजीत कुमार, उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, लेखपाल श्याम बाबू, सतेंद्र कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान अपर आयुक्त ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर बूथ संख्या 151, 152, जूनियर माध्यमिक विद्यालय गांधी बूथ संख्या 103, 104, राजेपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ संख्या 78, 79, 80 पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त द्वारा राजेपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षामित्र ज्ञानेंद्र सिंह व आंगनबाड़ी सूरजमुखी से जानकारी ली और उन्हें बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की व्यवस्था, रेलिंग की जानकारी तथा व्हीलचेयर की व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं बताया कि दिव्यांग अगर घर से वोट नहीं कर पाते हैं, तो दिव्यांग को घर पर ही वैलेट पेपर से वोट कर सकते हैं। वहीं राजेपुर विद्यालय में दो कमरे को भी देखा। फर्नीचर, शौचालय, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान राजेपुर की आबादी 4500 बताई गई। इसी दौरान मौके पर शिक्षामित्र सुमन राजेपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपर आयुक्त को मौके पर नहीं मिलीं। अपर आयुक्त कानपुर अजीत कुमार ने बताया है कि चुनाव को लेकर क्षेत्र में विद्यालय में जाकर बूथों को चेक किया गया और दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *