खंड विकास अधिकारी को निरीक्षण में अधिकांश तालाब मिले सूखे

अधीनस्थों को लगायी फटकार, जल्द भरवाने के दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा बनवाए गए अमृत सरोवर तलाबों का निरीक्षण किया। जिसमें कई तालाब सूखे मिले। जिस पर उन्होंने जल्द भरवाने के निर्देश दिये।
नवाबगंज विकासखंड अधिकारी तथा जिले के डीपीओ सुनील श्रीवास्तव ने विकास खंड कार्यालय के अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में बने अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया। जिसमें कई तालाब सूखं पाए गए। जिसमें विकास खंड अधिकारी के द्वारा तालाबों को शासन के मंशा के अनुरूप भरवाने की बात कही गई। ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया कि गांव में बिजली की समस्या के चलते तालाबों में पानी नहीं छोड़ा जा सका। जिस पर विकास खंड अधिकारी व डीपीओ सुनील श्रीवास्तव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही। इसके अलावा 3311 केवी उपखंड नवाबगंज में पड़ता है। जिसपर एसडीओ को पत्र लिखा। जिसमें क्षेत्र में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की बात कही गयी। वहीं उन्होंने ग्राम प्रधानों को बताया कि वह किसी भी हालत में तालाबों को सूखा ना रहने दें। दोबारा निरीक्षण में तालाब सूखे पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत कनासी के ग्राम बमरोलिया का अमृत सरोवर तालाब, उमरपुर में बने अमृत सरोबर तालाब, सलेमपुर, समेचीपुर, अतरौलिया, फतनपुर, वीरपुर आदि तालाबों का निरीक्षण किया। जिसमें ज्यादा संख्या में तालाब सूखे पाए गए। जिनको देखकर विकास खंड अधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने संबंधित लोगों को मौके पर खरीखोटी सुनार्इं तथा तालाबों में जल्द पानी भरवाने की बात कही। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, विकास खंड के अकाउंटेंट अवनीश सक्सेना, मनरेगा सहायक आलोक पाठक, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *