सीएमओ को सीएचसी के निरीक्षण में चार कर्मचारी मिले गायब

जतायी नाराजगी, प्रसूता की देखरेख न करने पर जतायी नाराजगी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सी0एम0ओ0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में कई खामियां मिलीं तथा चार कर्मचारी गायब मिले। जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवनींद्र कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा नहीं मिले। कई बार चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 गौरव राजपूत से जानकारी करते रहे, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक नहीं आए। बार-बार जानकारी करने पर गौरव राजपूत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताते रहे कि वह लंच करने गए हैं। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक सीएमओ निरीक्षण करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लेबर रूम तथा एएनएम कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिसमें मौजूद दीपमाला राजपूत की डिलीवरी होने के बाद उसके ऊपर ना तो चादर डाली गयी और ना ही उसकी कोई देखरेख की गयी। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जताई। वहीं निरीक्षण के दौरान ही एक्सरे रूम में ताला पड़ा देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी झल्ला गये और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए डॉक्टर गौरव राजपूत से एक्सरे रूम में तैनात डॉक्टर निमेष के बारे में भी जानकारी की, तो पता चला डॉक्टर निमेष ऊपर कक्ष में एएनएम की बैठक ले रहे हैं।वहीं अधीक्षक कक्ष तथा एक्सरे रूम के बाहर आचार संहिता उल्लंघन करने का मोदी योगी युक्त पोस्टर लगा था। जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वार्ड बॉय राहुल को खरी खोटी सुनाई तथा आचार संहिता उल्लंघन की बात बताते हुए भविष्य में दोबारा गलती करने पर कार्रवाई करने की बात कही। निष्प्रयोज्य स्टोर रूम में पड़े फर्नीचर के भी मूल्यांकन कराकर उसको बेचकर सरकारी खाते में पैसा जमा करने की बात डॉक्टर गौरव राजपूत से कही। एएनएम कक्ष में जाकर मीटिंग के दौरान उनसे दस्त रोग तथा संचारी रोग के बारे में भी जानकारी की। बताया गया कि संचारी रोग साल में तीन बार चलाया जाता है। अन्य रोगों के बारे में भी जानकारियां दी गई। सीएमओ को जानकारी दी गयी कि 11 विभाग संचारी रोग को देखते हैं। जिसमें ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग सहित 11 विभाग सम्मिलित किए जाते हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल नियुक्त किया जाता है। ग्राम प्रधान को भी नियुक्त किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों को सचेत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर समय अलर्ट मोड पर रहना चाहिए, क्योंकि चुनाव तथा होली का त्यौहार सर पर है। इसलिए सभी की छुट्टी निरस्त की जाती है। कोई भी किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी और हर समय ड्यूटी अपने-अपने स्वास्थ्य केंदों पर सभी कर्मचारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *