संकिसा, समृद्धि न्यूज। आर.आर.सी सेंटर के निर्माण कार्य में बाधा डालने के मामले में लेखपाल ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम नगला केल में कार्यरत लेखपाल योगेंद्र सिंह ने आर.आर.सी सेंटर के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में मेघनाथ पुत्र बेचेलाल व मेघनाथ के पुत्र गोविंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि राजस्व ग्राम नगला केल के मजरा रसीदपुर तोया तहसील कायमगंज में स्थित गाटा संख्या 670 पर आर.आर.सी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए मिट्टी की आवश्यकता थी। उपरोक्त सरकारी निर्माण कार्य के लिए ग्राम प्रधान घनश्याम शाक्य द्वारा गाटा संख्या 373 में दर्ज ऊसर भूमि से मिट्टी उठाई गई। किन्तु मेघनाथ पुत्र बेचेलाल द्वारा प्रश्नगत आराजी को अपना बताते हुए कार्य को रुकवा दिया व विवाद उत्पन्न कर दिया। जबकि गाटा संख्या 373 में मेघनाथ दर्ज कागजात नहीं है ।उक्त गाटा संख्या से सटा हुआ गाटा संख्या 488 में मेघनाथ का नाम दर्ज है और वह काबिज भी हैं। फिर भी गाटा संख्या 373 में दर्ज सरकारी भूमि को मेघनाथ व गोविंद ने अपना बताकर सरकारी कार्य में बाधा एवं विवाद उत्पन्न किया। लेखपाल ने बताया कि आरोपित मेघनाथ व गोविंद नगला केल के मजरा रसीदपुर के निवासी हैं। मेरापुर पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।