कायगमंज/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों ने नगर में रुटमार्च किया। जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर कायगमंज कोतवाल अवतार सिंह ने पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत रुटमार्च/फुट पेट्रोलिंग कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने कहा कि चुनाव में किसी पार्टी के प्रलोभन व दबाव में न आयें और खुलकर मतदान करें। पुलिस आपके साथ है। इसी क्रम में राजेपुर में भी पुलिस ने अद्र्धसैनिक बल के साथ कस्बे में रुटमार्च/फुट पेट्रोलिंग कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने कहा कि लोकसभा चुनाव व होली का पर्व सर पर है। इसलिए आप लोग मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग दें। साथ ही होली पर शराब आदि पीकर हुड़दंग न करें। इससे मार्ग दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। त्यौहार का आनन्द लें, न कि किसी का त्यौहार खराब करें। त्यौहार हमें आपस में जीना सिखाते हैं। इसलिए हमें त्यौहारों से सीख लेनी चाहिए और आपस में मिलजुलकर त्यौहारों को पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।